गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती बुधवार को कांग्रेसी नेता सद्भावना दिवस के रूप में मनाएंगे। इसकी पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री डॉ.सैय्यद जमाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. रत्नेश ठाकुर भट्ट ने कहा कि बहुत अल्प काल का अवसर पाने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत निर्माण में हरसंभव योगदान दिया। डॉ. जमाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने संचार क्रांति लाकर देश को मजबूती प्रदान की। 18 वर्ष के युवाओं को मत देने का ऐतिहासिक अधिकार उन्होंने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...