रामपुर, नवम्बर 20 -- भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक संजय कपूर के कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी शुरूआत इंदिरा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। गोष्ठी में इंदिरा गांधी के राजनीतिक जीवन, उनके संघर्ष, राष्ट्र सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों तथा देश के विकास में उनके अविस्मरणीय योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि इंदिरा गांधी का नेतृत्व असाधारण था। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी देश को मजबूती से संभाला और भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि इंदिरा ने हमेशा देश के सबसे अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकत...