प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नमन किया गया। कांग्रेस कमेटी की ओर से पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के विचारों को याद रखना चाहिए आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता और आपसी सद्भाव बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम में सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेद, जिला कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, कृष्ण कुमार शुक्ला, राजेंद्र वर्मा, चंद्रनाथ शुक्ला, अबू सम, शहजाद सलमानी, राम रतन तिवारी, रामधन यादव, सुधीर तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...