देहरादून, अगस्त 18 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर गांधी पार्क स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, दूसरी ओर पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड के दूसरे गांधी कहे जाते हैं। इंद्रमणि बडोनी की भूमिका उत्तराखंड बनाने में अहम रही है और उन्होंने कहा कि इंद्रमणि बडोनी की तमन्ना थी कि प्रदेश की स्थाई राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए ल...