रुद्रपुर, जून 13 -- रुद्रपुर/काशीपुर, हिटी। जिला कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गये लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि डॉ.इंदिरा हृदयेश एक प्रखर वक्ता व कुशल राजनीतिज्ञ थीं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में उत्तराखंड के विकास के लिए अहम योगदान दिया। पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि डॉ.इंदिरा महिलाओं के लिए ऑइकन थीं। इस दौरान सतीश कुमार, योगेश चौहान, बाबू विश्वकर्मा, नंद किशोर, छात्रपाल, दिनेश मौर्य, उमा सरकार, ओमप्रकाश, जमील, नवीन खेतवाल, अनुज दीक्षित, नरेश सागर, अबरार, लकी, जमुना कोली, मुकेश कोली, ...