अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। रेलवे रोड कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव सागर सिंह तोमर ने कहा कि 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को आधिकारिक रूप से अंगीकार किया था। तिरंगा हर भारतीय के आत्मसम्मान, एकता, बलिदान और आकांक्षाओं का प्रतीक है। जिला महासचिव कैलाश गौतम, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव विंसेंट जोयल, सोशल प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोहम्मद नासिर अली, मीडिया के महानगर अध्यक्ष दीपेश सिंह, कार्यालय प्रभारी पुरुषोत्तम दास, रविंद्र कुमार, केशव, गुलजार, राहुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...