अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। रेलवे रोड पार्टी कार्यालय पर रविवार को कांग्रेसियों ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव सागर सिंह तोमर, जिला महासचिव कैलाश गौतम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर संगठन की मजबूती का संकल्प लिया। कहा कि हम उस ऐतिहासिक विरासत और उन महान बलिदानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलाई, संविधान की नींव रखी। लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समानता के मूल्यों को मजबूत किया। कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, भारत की आत्मा की आवाज़ है। जो हर कमजोर, हर वंचित और हर मेहनतकश के साथ खड़ी रहती है। इस मौके पर विंसेंट जोयल, कैलाश गौतम, नासिर अली, दीपक भारद्वाज, पवन सेठ, कमलकांत शर्मा रविंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...