टिहरी, जून 11 -- थत्यूड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में धनोल्टी विधानसभा पर्यवेक्षक विजय सिंह गुसाईं का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौक पर पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा कर कमर कसने की अपील पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा संगठन में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति से विधानसभा में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श कर तैयारियों में जुट जाने का निर्णय लिया गया। पर्यवेक्षक विजय सिंह गुसाईं ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी हुई है। रोज हत्याएं हो रही हैं। कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव में देरी कर पंचायतीराज व्यवस्था की हत्या कर रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अ...