अमरोहा, जून 16 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने गजरौला के एक पैलेस में विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओं सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके बाद भारत की सेना के सम्मान में जयहिंद यात्रा निकाली गई। जो शहर के इंदिरा चौक पर जाकर संपन्न हुई। जय हिंद यात्रा का शुभारंभ अंबेडकर चौक से बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन करके किया गया। संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ता चौपला से रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए शहर के इंदिरा चौक पर पहुंची। वहां जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार संविधान को बदलना चाहती है। देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्र...