लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस का क्रमिक अनशन चल रहा है। इस बीच शनिवार को कांग्रेसियों ने विलोबी मैदान से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला, नारेबाजी की और कहा कि अगर कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो आन्दोलन तेज किया जाएगा। शनिवार को कांग्रेसियों ने घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत डीएम कार्यालय का घेराव किया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विलोबी मैदान से जुलूस निकाला। पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। धरने पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे, उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, परंतु जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल नहीं माने अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो ज...