गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार शाम को चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिलीभगत से मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी का आरोप लगाते हुए टाउनहॉल से गोलघर तक कैंडल मार्च निकाला। मशाल और मोमबत्तियों के साथ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा, वोट चोर-गद्दी छोड़! के नारे लगाएं। प्रदर्शन के दौरान गांधी आश्रम और इंदिरा तिराहे के पास पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रहा। वह बीजेपी और उसकी सरकार का एजेंट बन गया है। मतदाता सूची में जानबूझकर फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं। महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि मतदाता सूची से असल मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। यह सीधा लोकतंत्र पर हमला ह...