महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के अपमान और रायबरेली में दलित युवक की निर्मम हत्या जैसी घटनाओं के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला परिषद स्थित गांधी पार्क से सक्सेना चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। नगर प्रभारी क्षितिज सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में नेताओं ने इन घटनाओं को लोकतंत्र और संविधान के लिए गंभीर खतरा बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। क्षितिज सिंह ने कहा की सुप्रीम कोर्ट पर जूता फेंकना न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की संस्थाओं को कमजोर करने का सुनियोजित प्रयास है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। नेताओं ने आम जनता से अपील की कि वे संविधान, न्याय और समानता की रक...