अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़। मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटी पर रविवार को कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल के नतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शाहबाज जियाउद्दीन व यास्मीन जहां को महिला सेवा दल का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने सम्मानित किया गया। विवेक बंसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्षता ठाकुर सोमवीर सिंह जादौन, महानगर अध्यक्ष नावेद खान, जिला संगठन उपाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन राही ने पदाधिकारियों को सम्मानित किया। विवेक बंसल ने कहा कि युवा एवं कर्मठ पदाधिकारी संगठन हित में काम करेंगे। पार्टी हाईकमान की इच्छा के अनुरूप खरा उतरेंगे। संगठन को आगे बढ़ाने के साथ पार्टी को मजबूत करेंगे। इस मौके पर नौशाद कुरैशी, मुकेश, मोहम्मद जियाउद्दीन राही, बॉबी वासी...