हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिल कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और माला पहना कर स्वागत सह‌अभिनन्दन किया गया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव को सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यकताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है। जिला, प्रखंड, पंचायत बूथ स्तर पर कार्यकर्ता और वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मिलकर संगठन को गतिशील बनाएगें । पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते है। कार्यकर्ता के बल पर हम चुनाव जीतते हैं ।इस मौके पर कांग्रेसियों ने झारखंड आन्दोलन के अग्रण...