देहरादून, दिसम्बर 30 -- कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर धर्मपुर विधानसभा में कैंडल मार्च निकाला।उन्होंने वीआईपी के नाम का खुलासा करने और कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों व वर्करों ने शाम 6:00 बजे धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की दिशा में एक व्रहत आंदोलन खड़ा हो चुका है। अब सरकार की अनदेखी नहीं चलने वाली है। कहा कि वीआईपी का नाम स्वयं के भाजपा के पूर्व विधायक ले चुके हैं और सरकार को चाहिए कि इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के किसी...