प्रयागराज, फरवरी 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। कांग्रेसियों ने गुरुवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी। शहीद आजाद की 94वें शहादत दिवस पर कांग्रेसी शहीद आजाद पार्क पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने युवाओं से शहीद आजाद के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि देने वालों में फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, खुशनवेदा फारूखी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, अजय श्रीवास्तव, विजय यादव, रामअभिलाष पटेल, अरुण चौरसिया, मोहम्मद जावेद, इंद्रेश मिश्रा आदि कांग्रेसी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...