बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। जिला कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। शनिवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के संघर्ष, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए उनके योगदान को याद किया। नेताओं ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलित, वंचित और शोषित समाज को सम्मानजनक जीवन देने का जो मार्ग दिखाया, वहीं आज भी भारतीय लोकतंत्र की असली ताकत है। कांग्रेसजनों ने कहा कि पार्टी सामाजिक समानता और न्याय के सिद्धांतों पर चलते हुए बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह, पूर्व मंत्री ओमवती देवी,...