अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, संवाददाता। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और भारत रत्न मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव नासिर अली के नेतृत्व कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्रीकांत शर्मा ने की। गोष्ठी में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव सागर सिंह तोमर ने कहा कि गुरु वह दीप हैं जो अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। अल्पसंख्यक विभाग के मंडल अध्यक्ष विंसेंट जोयल ने मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे स्नेह, सेवा और त्याग की प्रतिमूर्ति थीं। इस मौके पर एड. दीपक पाठक, दीपेश सिंह, कैलाश गौतम, दीपक भारद्वाज, पवन सेठ, ठाकुर सोनू, मोहम्मद नसीब, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...