प्रयागराज, अप्रैल 14 -- शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ. आंबेडकर की जयंती पर सोमवार दोपहर हाईकोर्ट चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलितों को उनका हक और आत्मसम्मान दिलाने के लिए दमनकारी, शासकवर्ग और एकाधिकारवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस दौरान सांसद उज्जवल रमण सिंह, शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल व अशफाक अहमद, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, मनीष मिश्रा, किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, दिनेश सोनी, मुकुंद तिवारी, सुधाकर तिवारी, विवेकानंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...