देवघर, अप्रैल 14 -- जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी और नमन किया गया। साथ ही अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि आजाद भारत में लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए हर भारतीय के समान अधिकारों एवं हिस्सेदारी के लिए बाबा साहब का संघर्ष और योगदान अविस्मरणीय है। वे महान समाज सुधारक थे। उनके रचित संविधान की रक्षा पुरी एकजुटता के साथ करनी होगी। वहीं जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि बाबा साहब ने हिंदुस्तान को एक ऐसा संविधान दिया,जिनमें हर...