गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- गाजियाबाद। जीडीए कार्यालय पर शुक्रवार को यूथ कांग्रेसियों विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ सैफ ने कहा कि जीडीए के आवंटी परेशान है। उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। कर्मचारी मनमानी करते हैं और लोगों को प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि नामांतरण व रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बनाए। साथ ही लोगों को होने वाली दिक्कतों को दूर करें। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...