फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। शहर के तुराब अली पुरवा निवासी हरिओम बाल्मीकि की रायबरेली में हत्या के बाद मृतक के परिवार से मिलने जनपद आए राहुल गांधी द्वारा मृतक की बहन सुमन सागर के कैंसर पीड़ित होने की जानकारी होने पर उसके इलाज के लिए जिम्मेदारी लेते हुए जिले व प्रदेश के नेताओं को निर्देश दिए थे। जिसके तहत पीड़ित सुमन सागर को शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने लखनऊ में दिखाया गया था। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद इलाज कर रहे हैं। मंगलवार को शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, अनीस अंसारी, विधान मंडल दल की नेता विपक्ष आराधना मिश्रा उर्फ मोना मिश्रा व प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी डाक्टरों से मिल वस्तुस्थिति से परिचित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...