बागपत, मई 3 -- शुक्रवार को दिल्ली बस स्टैंड स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा देश में जाति जनगणना कराये जाने की घौषण पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। कार्यकर्ताओं ने इसे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की जीत बताया। शहर अध्यक्ष रामहरि पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। संचालन विजेंद्र शर्मा व निशांत चौधरी ने किया। इस दौरान रामवीर सिंह, रविंद्र तोमर, अनुज कुमार, आशु पंडित, निशांत चौधरी, देवेंद्र शर्मा, कृष्ण हरि पंवार, विजेंद्र शर्मा, हरबीर सिंह, डा सुभाष, प्रवीण रूहेला महेंद्र, औकार दत्त आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...