आगरा, मई 2 -- जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की शाम जाति जनगणना का श्रेय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देते हुए शहर में धन्यवाद जुलूस निकाला। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रयासों की वजह से ही केंद्र सरकार को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर होना पड़ा है। शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विगत कई वर्षों से देश में जाति जनगणना कराए जाने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार को 30 अप्रैल को आखिरकार इसको स्वीकृति देनी ही पड़ी। शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा कि यह हमारे नेता राहुल गांधी की बहुत बड़ी जीत है। केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा राहुल गांधी जाति जनगणना करा कर सभी पिछड़े...