मिर्जापुर, मार्च 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मझवां ब्लाक के जलालपुर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। शिवरात्रि के दिन मस्जिद के पास से गुजर रहे शिव बारात के दौरान हुई घटना के बाद की गई पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना की गयी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस को इस मामले में दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का कार्य करना चाहिए था। पुलिस अनावश्यक कार्रवाई कर रही है। उन्होने दोनों पक्षों से मुलाकात कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, राजेश मिश्रा ज्योति, तुलसीदास गुप्ता, कुंज बिहारी उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष मझवा, प्रमोद गुप्ता,...