बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। बिसौली विधानसभा के गांव मुगर्रा में बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी, बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी जीत होने जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। मोदी सरकार दो बैसाखियों के सहारे चल रही है। जिनके हटते ही मोदी सरकार धराशाई हो जाएगी। नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। जिला उपाध्यक्ष बफाती मियां,सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नवनीत याद, अभिषेक यादव, संजीव यादव, विनीत यादव, धनुष पाल,साबिर अली, इशहाक,जिलानी, राशिद, बासिर अली मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...