मेरठ, जून 12 -- भीषण गर्मी में बिजली संकट को लेकर कांग्रेसियों ने ऊर्जा भवन पर बुधवार को धरना दिया। प्रदर्शनकारियों को देख कर्मचारियों ने ऊर्जा भवन का गेट बंद कर दिया, जिससे कांग्रेसियों में आक्रोश फैल गया। वह धरने पर बैठ गए और एमडी से मिलकर समस्याएं बताने पर अड़ गए। अधीक्षण अभियंता देहात एवं अन्य अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बंद चैनल को हिला दिया और हंगामा काटा। निदेशक पीवीवीएनएल वार्ता को आए लेकिन कांग्रेसी एमडी से मिलने पर अड़े रहे। हंगामे के बाद कांग्रेसियों की एमडी ईशा दुहन से मुलाकात हुई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में घंटों की अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शहर...