बेगुसराय, मई 22 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि 25 मई को प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सांगठनिक मजबूती एवं उसके विस्तार के लिये योजना बनाई जाएगी। मंझौल में प्रस्तावित कांग्रेस भवन निर्माण विषय पर भी विमर्श किया जाएगा। मौके पर पंकज कुमार शिशु, कमल सहनी, रामदेव पोद्दार, अजय चौधरी आदि ने गोपालपुर, बसही, बिक्रमपुर, श्रीपुर, चेरियाबरियारपुर, शाहपुर, पवरा, मंझौल आदि पंचायतों में किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...