रामपुर, जनवरी 12 -- कांग्रेस की ओर से गांधी समाधि पर मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन हुआ। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को स्मरण करते हुए उनके समक्ष धरना देकर केंद्र व प्रदेश सरकार को मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों के प्रति सचेत किया। पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है। भाजपा सरकार जानबूझकर इसके बजट में कटौती कर, भुगतान में देरी कर गरीबों का हक छीन रही है। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि महात्मा गांधी ने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण का सपना देखा था, लेकिन आज वही अंतिम व्यक्ति सबसे अधिक उपेक्षित है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से लाखों युवाओं...