आगरा, मार्च 23 -- शहर के नदरई गेट स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार की दोपहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने पदाधिकारियों को तीनों के देश की आजादी में योगदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की भी चिंता नहीं की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, दीपू पांडेय, रमेश धनगर, साजिल मियां, अवनीत राजपूत, भीकम सिंह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दीपक धनगर, विवेक कुमार, दुर्वेशपाल, तुलसी चंद्रवीर राजपूत, शिवम प्रताप, योगेंद्र प्रताप सिंह, मोहित पंडित आदि कांग्रेसी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...