पीलीभीत, अप्रैल 26 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा, शहर अध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार के नेतृत्व में शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया। कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के गैस चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए और हाथों में जलती हुई कैंडिल लेकर लाला लाजपतराय पार्क तक मार्च निकाला और दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्ब ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत निंदनीय है। पहलगाम में जो हमल आतंकवादियों द्वारा किया गया। वह अक्षम्य है। भारत सरकार को कड़ा जवाब देना चाहिए। पूरा देश भारत सरकार के साथ है। कैंडिल मार्च में प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल पासवान, पीसीसी यूसुफ मलिक, सैयद...