हमीरपुर, नवम्बर 14 -- फोटो- 24- कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी। मौदहा। दिल्ली में हुए कार धमाके के हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर कैंडल जला इस घटना में मृतक आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकार से उनके परिजनों मदद करने की बात कही। दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेक चंद्र के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने देर शाम नगर के शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर इस घटना में हुए शहीद आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अहमद हसन, हसनैन मकबूल, संजय कुमार, सत्यनारायण, शोएब, रफीक, शाहिद मसूद व इं.हसनैन समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...