मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाव में दो दर्जन से अधिक सैलानियों की हत्या किए जाने के विरोध में कैंडल जुलूस निकाला। नगर के भरूहना स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष कैंडिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना मानवता पर प्रहार हैं। मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की कोशिश है। इसका देश के विपक्ष दल ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग कर रहे हैं मगर प्रधान मंत्री बिहार के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आतंकवाद के विरुद्...