सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली में हुए कार बम धमाके के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की याद में गुरुवार की शाम क्षेत्र के भड़रिया चौराहे पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए। मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी नेताओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में निकाली गए मार्च में पीड़ित परिवारों के न्याय की मांग की गई। मार्च समापन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि दिल्ली में हुआ यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। निर्दोष लोगों की...