हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग । निज प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। कैंडल मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ जो आन्नदा कालेज चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया । इस दौरान कांग्रेसियों ने तिरंगा झंडा के साथ कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कश्मीर पहलगाम में मारे गए निर्दोष 27 पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की कड़ी शब्दों में निन्दा किया। उन्होंने कहा कि ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है । ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर केन्द्र सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की । उन्...