बेगुसराय, अप्रैल 24 -- बलिया। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर में अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में बुधवार देर शाम दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने भारत सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई हो जिससे भविष्य में कभी भी कोई इस तरह की अमानवीय करतूत करने की हिम्मत नहीं कर सके। साथ ही, मृतकों के पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा और प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। श्रद्धांजलि सभा में मो. नवाब, नवीन सिन्हा, वकील अहमद, गंगा महतो, इसामूल हक, मो. मेहराज, मो. आमिर, बिट्टू शर्मा, अमित कुमार, नीरज सिंह, चंदन साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...