जामताड़ा, नवम्बर 19 -- कांग्रेसियों ने कुंडहित में इंदिरा को किया याद, दी श्रद्धांजलि कुंडहित,प्रतिनिधि। बुधवार को कुंडहित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेताओ एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके योगदानों को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अधक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में स्वर्गीय इंदिरा गांधी का स्थान बेहद महत्वपूर्ण रहा है। अपने दृढ़ निर्णय, सशक्त नेतृत्व और देशहित में किए गए साहसी कार्यों के कारण उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था। वक्ताओं ने बताया कि इंदिरा गांधी ने विपरीत परिस्थितियों में भ...