आगरा, जुलाई 4 -- शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि घटिया आजम खां नगर निगम ऑफिस के सामने प्राचीन वाल्मीकि वाटिका है जिसमें भगवान की प्रतिमाएं स्थापित हैं। एक साल पूर्व आदि कवि भगवान वाल्मीकि ये मंदिर बारिश के कारण गिर गया है। इससे यहां पर पूजा आदि करने के लिए आने वाले भक्तों को दिक्कत हो रही है। पूर्व में निगम के अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा चुका है लेकिन वाटिका निर्माण नहीं कराए जाने से समाज के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। इस मंदिर को जीर्णोद्धार कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद आरती शर्मा, मुकेश शर्मा, पीसी नरवार, रमेश पहलवान, डा.मधुरिमा शर्मा, राजेश त्यागी समेत तमाम अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...