मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। कांवड़ियों की सेवा में राजनीतिक दलों के लोग भी जुटे हैं। सोमवार को हापुड़ रोड पर कांग्रेसियों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें फल, पानी, जूस वितरित किया। दूसरी ओर, सपाइयों ने सिवाया में शिविर लगाकर कांवड़ियों को फल बांटे और सेवा की। कांग्रेस सेवादल की प्रदेश सचिव एसके शाहरुख के नेतृत्व में सोमवार दोपहर हापुड़ रोड पर लोहियानगर में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कांग्रेसियों ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश दिया। इस दौरान एसके शाहरुख, जिला महासचिव हरिओम त्यागी खरखौदा, ब्लाक अध्यक्ष खरखौदा नवीन गुर्जर, सोशल मीडिया अध्यक्ष किठौर विधानसभा दयाचंद जाटव, जिला सचिव भूरे खां मुंडाली, मोहसिन खान, शौकीन अली, फैसल सलमानी, अफनान खान, जरीसुदीन रहे। हिन्दू-मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भाईचारे और सौहार्द्र का स...