फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद,कांग्रेस महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने एसआईआर सर्वे की समयसीमस बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि मतदाताओं की परेशानियों के चलते चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए समय में यह कार्य संपन्न होना संभव नहीं है। मंगलवार को कैम्प कार्यालय पर आयोजित वार्ता में महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है। जिसके तहत सभी मतदाताओं से एसआईआर फार्म भरने की तिथि चार दिसंबर तय की गई है। जनपद के सभी कांग्रेसी अपने-अपने स्थर से एसआईआर सर्वे में सहयोग दे रहे हैं। एसआईआर के गणना पत्रक जमा करने का तुगलकी फरमान जारी किया है। उसमें जो दस्तावेज जमा करने को कहा गया है, वो दस्तावेज एकत्रित करने के लिए पिछड़े और वंचित क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर वर्ग के सामने परेशा...