हापुड़, अप्रैल 22 -- जिला व शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। थाना प्रभारी को उन्होंने ज्ञापन सौंप कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेसी कोतवाली नगर पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 15 अप्रैल को तहसील चौराहे पर भाजपा के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया था। जिससे कांग्रेस जनों में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने वाले लोगों की जांच कर और उन्हें चिन्हित कर सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कह...