महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट की अगुवाई में कांग्रेसियों ने धान की फसलों को नुकसान को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठे मेंथा चक्रवात की वजह से जिले के लाखों किसानों की धान की फसल नष्ट हो गई है। ऐसे में आर्थिक रूप से राहत दिया जाना किसानों के हित में होगा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष झिनकू चौधरी, पूर्व अध्यक्ष शरद उर्फ बबलू सिंह, पूर्व अध्यक्ष अविनाश पाल, जय प्रकाश लाल, डॉ. राम नारायण चौरसिया, अम्बरीष शाही, चंद्रजीत भारती, अफजल अब्बासी, हृदय नारायण पांडे, चंदन तिवारी, शेष मणि गुप्ता, तेज बहादुर पांडे, विराज वीर अभिमन्यु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...