अमरोहा, जुलाई 20 -- शहर कांग्रेस कमेटी के संयोजन में शनिवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं 1857 की क्रांति के अग्रदूत शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर नमन किया गया। जट बाजार में पार्टी कैंप कार्यालय पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया। शहर अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा शहीद मंगल पांडे के जीवन वृतांत की जानकारी दी। अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान को अभूतपूर्व बताया। सभी से उनके जीवन प्रसंगों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान सरदार इंद्र सिंह, चौधरी नरेंद्र सिंह, सईद खां, फरमान अंसारी, अकरम अली, शोएब मौलाना, नवीन अग्रवाल, बाल कृष्ण त्रिवेदी, राजेंद्र छाबड़ा, शराफत यार खां, शाहिद सैफी, जाहिद, अजहरुद्दीन, नितिन रस्तोगी, पंडित विपिन शर्मा, हरिओम सिंह, इमरान अब्बासी, डा.शाहिद ...