वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को कांग्रेस की जिला और महानगर कमेटी के नेताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्मरण किया। मैदागिन चौराहा स्थित प्रतिमा पर कांग्रेसजन ने जलाभिषेक कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने की। कहा कि अपनी दूरगामी सोच से आधुनिक भारत का सपना गढ़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. राजीव गांधी ने युवाओं को सशक्त, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत को तकनीकी और डिजिटल युग की ओर अग्रसर किया। उनके ऐतिहासिक निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त, सुदृढ़ और सम्मानित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा दिखाई। प्रमोद पाण्डेय, फ़साहत हुसैन बाबू, दुर्गा प्रसाद गुप्ता...