विकासनगर, सितम्बर 30 -- क्षेत्र की पेयजल समस्याओं और अफसरों पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अफसरों को व्यवहार में परिवर्तन लाने की सलाह दी। साथ ही जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की बात कही। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिला पंचायत सदस्य व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेसी मंडी चौक स्थित जलसंस्थान कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन कर कार्यालय का घेराव किया। साथ ही एसडीओ की अनुपस्थिति में जेई से वार्ता की। संजय किशोर ने कहा कि कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर में डबल बिल की समस्या को लेकर युवा नेता और चुनाव लड़ चुके अभिरंजन जलसंस्थान कार्यालय पहुंचे थे। जहां विभाग के अधिकारियों ने उनके साथ अभद्...