मथुरा, नवम्बर 19 -- मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सेठबाड़ा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री व आयरन लेडी इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्श व संकल्पों को पूरा करने एवं सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला का संकल्प लिया। पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने उन्हें असाधारण, बहुआयामी एवं विश्वस्तरीय व्यक्तित्व की धनी बताया। उन्होंने कहा कि उनका योगदान सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि वैश्विक राजनीति में भी अद्वितीय रहा। जिला महासचिव वैद्य मनोज गौड़ ने कहा कि इंदिरा पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं एवं 1966 से 1977 तथा 1980 से 1984 तक कुशल नेतृत्व से देश को नई दिशा दी। संचालन जिलानी कादरी ने किया। इस दौरान महेश चौबे, हाशिम हुमेर, सावित्री शर्मा, अभय प्रताप सिंह, शैलेंद्र चौधरी, अर्णव चौधरी, अ...