हापुड़, जुलाई 27 -- जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कारगिल युद्ध के शहीदों को दिल्ली रोड स्थित शहीद स्तंभ पर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने शहीद स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी व शहर अध्यक्ष इरफान अहमद ने कहा कि भारत और पाक की सेना के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। इस युद्ध में देश की सभी सेनाओं ने अपना पराक्रम दिखाकर पाकिस्तान को पस्त कर दिया था। उनके शौर्य को देश कभी नहीं भूल सकता हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में आज भी कारगिल दिवस मनाया जाता हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, सैय्यद अयाजुद्दीन, अभिषेक गोयल, नरेश कुमार भाटी, गुलफाम कुरैशी, जितेन्द्र सिंह, अब्दुल कलाम, कपिुल शमाज्ञ, एजाज अहमद, अरविंद शर्मा, रजत त्यागी, अनमोल शर्मा, खुशनूद अली, सुख...