बिजनौर, जून 6 -- शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर की बैठक में पार्टी को मजबूत करने व हाईकमान द्वारा भेजे गए कार्यक्रमों को विधिवत संपंन कराने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद कांग्रेसियों ने कलक्टेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को जिला कांग्रेस कार्यालय शहर अध्यक्ष हुमायूं बेग की अध्यक्षता व पूर्व जिला उपाध्यक्ष नज़ाकत अल्वी के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक के बाद अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में ईद-उल-अज़हा पर्व पर विशेषकर मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ़-सफ़ाई एवं कूड़ा प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चौधरी, पूर्व सेवानिवृत्त आरके सिं...