कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में परेड, मीरपुर, बर्रा, परमपुरवा और गुमटी में एसआईआर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर फॉर्म भरवाए व लोगों के नाम आदि ढूंढने में सहयोग किया। महानगर अध्यक्ष ने मांग की कि एसआईआर के तनाव और उत्पीड़न कार्य में जान गंवाने वाले बीएलओ के परिवारों को मुआवजा दिया जाए व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कहा सात दिन का समय बढ़ाना सिर्फ दिखावा है। जरूरत है कि कम से कम तीन माह का समय बढ़े। बताया कि बीएलओ को इंप्रेक्टिकल टारगेट दिए गए वह संभव नहीं। कम से कम तीन माह का समय बढना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...