देहरादून, मई 15 -- कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एमडीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी में आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में सड़क, नालियां समेत अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। बताया कि पुरकुल गांव की जमीन पर सीमेंट की फैक्ट्री हुआ करती थी, वहां एमडीडीए की मिलीभगत से प्लाटिंग का कार्य चल रहा है, जबकि उस जमीन में सरकार द्वारा फैक्ट्री के लिए एनओसी दी गई थी, उसमें आवासीय प्लाटिंग कैसे हो रही है। यह भी बताया कि शहर में एमडीडीए की ओर से सड़कों का काम किया जा रहा है, लेकिन काम मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। यदि इसमें कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेसी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पार्षद रमेश कुमार मांगू, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मोहन काला, राहुल शर्मा, आशीष गोसाईं...